मंडल परिषद नागपुर द्वारा बुटीबोरी स्टेशन स्थित यूनिट नंबर 9 यूनिट मेन लाइन, यूनिट नंबर 1, यूनिट नंबर 2 उमरेड साइडिंग में कर्मचारियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को एकत्रित किया गया इस कार्यक्रम में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवाशीष भट्टाचार्य जी एवं मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह एवं सहायक महा मंत्री मुख्यालय श्री बी दुबे त्ररू शर्मा वरिष्ठ नेता मुख्य शाखा के सचिव श्री विजय बुर्डे ईसीसी बैंक के डेलीगेट श्री संजय डोंगरे एवं युवा ट्रैकमेंटेनर श्री संजय भूमरकर इत्यादि पदाधिकारियों को ट्रेक्मेन्टेनेर साथियों से मुलाक़ात कर समस्याएं एकत्रित कीं। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को मंडल के प्रतिनिधियों के सामने रखा एवं मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा उसका समाधान कारक जवाब दिया गया एवं सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ / एनएफआईआर की उपलब्धियां मंडल के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के सामने रखी गई एवं बताया गया है कि संगठन ही शक्ति है! इस संपूर्ण कार्यक्रम में तकरीबन 40 से 45 ट्रैकमेंटेनर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडल परिषद उपरोक्त पदाधिकारी, टीआरडी डिपो, बुटीबोरी डेपो के कर्मचारी, बुटीबोरी स्टेशन के कर्मचारी को, गुमगांव, खापरी स्टेशन के कर्मचारी एवं स्टेशन के कर्मचारियों से भी मुलाकात! इस जनसंपर्क के दौरान कर्मचारियों ने सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की नई टीम का उत्साह पुर्वक स्वागत किया!