संघ के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर साहब के निर्देशानुसार लोको रनिंग शाखा मुम्बई मंडल की युवा टीम द्वारा लोको पायलट लॉबी कल्याण में दिनांक 14-12-17 को सुबह 10 बजे से शाम 17 बजे तक समस्या निवारण दिवस व सदस्य्ता अभियान चलाया गया। जिसमे लॉबी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा दिन प्रितिदिन कार्य मे होने वाली समस्याओं से सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को लिखित रूप में देकर अवगत कराया। इस कार्यक्रम का अच्छा प्रतिसाद मिला। जिसमें 45 नए कर्मचारियों ने सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की (3 लोको पायलट, 2 लोको पायलट शंटर और 40 सहायक लोको पायलट।
इस कार्यक्रम में श्री मतलूब सिद्दीकी जोनल संयुक्त महासचिव युवामांच, शाखा के कोषाध्यक्ष श्री जी यस बिस्ट, श्री गुल आडवाणी, कृष्णाननंदन प्रसाद, राजीव कुमार, फारूक अहमद, वेद प्रकास देवांगन, हरीश पांडे, निकेश निराला, एम के हुरा, आफताब अहमद,ऐ पी सिंह,राम नरेश प्रजापति, रोशन कुमार, अमित प्रसाद, ए के खेतावत, प्रकाश यादव, शंकर कुमार, पवन कुमार, मोहम्मद ज़ाहिद आदि युवा टीम के सदस्यों ने सभी कर्मचारियों से मिल कर उनकी समस्याओं को लिया था नए साथियों को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता क्यों लें तथा सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की उपलब्धियों को बताया। इस कार्यक्रम को करने के लिए तथा पूरी युवा टीम के संपर्क में रहकर मार्गदर्शन कर सही दिशा निर्देश देने का काम शाखा के संरक्षक व संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए के चांगरानी जी, शाखा अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया जी, शाखा सचिव श्री अनिल दुबे जी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी लोको रुनिंग शाखा युवा टीम को धन्यवाद भी दिया।