पश्चिम मध्य रेलवे जोन में रेलवे कर्मचारी एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे है. आंदोलन शुरू करने से पहले रेल कर्मचारी रेल प्रबंधन के साथ केंद्र सरकार को सौंपने वाले मांगपत्र को तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए मंडल के 18 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ट्रेड यूनियन अधिकार पखवाड़ा मना रहा है. इस पखवाड़े में रेलवे कर्मचारियों को उनके अधिकारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही समस्याओं के बारे में भी जानकारी संग्रहित करने के साथ मंडल के 14 हजार से अधिक रेलकर्मचारियों से संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है. मंडल सचिव एस डी धाकड़ के अनुसार रेलकर्मचारियों की 10 प्रमुख मांगे है. इसमें भारत के राजपत्र की घोषणा के अनुसार न्यूनतम वेतन 26 हजार प्रतिमाह, एनपीएस रद्द करना, कार्य की अवधि 8 घंटे निर्धारित करना, श्रेणी ए,बी, सी लेवल रेलवे में लागू करना और पदोन्न्ति सहित कई मांगे शामिल है. जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर तक चलने वाले इस सप्ताह के बाद आगे के आंदोलन की रणनीति तय होगी. इस धरना-प्रदर्शन के जरिए कर्मचारी केंद्र सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास करेंगे.