आमला। एनएफआईआर और सीआरएमएस के आवाहन पर भारत सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों के डीए फ्रिजिंग जैसे कुठार घाती आदेश को वापस लेने के लिए देशभर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह आमला में भी सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ,आमला के सचिव सतीश मीणा और उनके पदाधिकारियों द्वारा इस पोस्टकार्ड अभियान का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सभी रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही साथ सभी ने प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत पोस्टकार्ड भी भेजे। इस दौरान सचिव द्वारा सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क का वितरण भी किया गया। इस मौके पर छबीला प्रसाद, रंजन गुप्ता, कलीराम डेहरिया, एम ए खान, शेख हमीद, दिनेश सोनी, दीपक मौर्य, जुगल किशोर जांगिड़,रोहित राज, कैलाश हुरमाडे,श्याम लाल मीणा, हरिराम जी, राम राय मीणा, भीमराज मीणा, रमेश कुमार, नीरज बाबू, अरविंद मगरदे, नीरज बारस्कर,ए आर धोटे, सुधीर शर्मा, दीप प्रकाश, बृजेश कुमार शर्मा, चंद्रपाल गोचर, सुब्रत धुर्वे, नरेंद्र गिर, मेघा वरदाहे, बी आर साहू, जी आर तयवाड़े,मुजाहिद खान, मनोज पाटेकर, महेश पारधी, पवन मोखड़े इत्यादि लोग उपस्थित रहे।