कैटरिंग स्टाफ ने खाना देने में देरी की तो रेलवे अधिकारी ने छह बार चेन पुलिंग की। रेलवे के अधिकारी के कारण अगरतला राजधानी एक्सप्रेस छह बार रुकी जिसके कारण बुधवार को ट्रेन आधे घंटे लेट हो गई। ट्रेन टूंडला पहुंची तो अधिकारी के खिलाफ रेलवे ऐक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएस सूत्रों की मानें तो कपूरथला कोच फैक्ट्री में तैनात सीनियर सेक्शन इंजिनियर हरीशचंद्र यादव आनंद विहार- अगरताल राजधानी एक्सप्रेस में अपनी पत्नी के साथ गुवाहाटी जा रहे थे। उनके लिए बी-1 में 57 और 58 नंबर सीट आरक्षित थी। जैसे ही ट्रेन टूंडला पहुंची हरीशचंद्र यादव ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी। चेन पुलिंग होने से 96 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन अचानक रुक गई। इमरजेंसी ब्रेक लगते ही हडक़ंप मच गया। ऐसा उन्होंने छह बार किया। इलाहाबाद डिविजन के पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि हरीशचंद्र यादव ने चेन पुलिंग इसलिए की थी क्योंकि उन्हें खाना मिलने में देरी हो गई थी। उन्होंने जो किया वह गैर कानूनी और बर्दाश्त करने लायक नहीं था।