दो रेलवे गार्डों को तुगलकाबाद में चाकू दिखाकर लूटा

0
124

गंगापुर सिटी, तीन दिन पूर्व हिंडौन में समपार फाटक पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन के साथ मारपीट करने का मामला अभी थमा ही नहीं कि 24 जून को गंगापुर सिटी मुख्यालय के दो रेलवे गार्डों के साथ तुगलकाबाद मालगाड़ी पर कार्य करने के दौरान बदमाशों ने मारपीट की तथा चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की। रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट व लूटपाट की जानकारी रेलवे की दोनों ट्रेड यूनियन को मिली तो रेलकर्मियों में रोष हो गया। उन्होंने रविवार सुबह ट्रेनों पर प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

गंगापुर सिटी रेलवे मुख्यालय के गार्ड भगवानदास तुगलकाबाद रेलवे यार्ड में वेटिंग लाइन में मालगाड़ी पर कार्य कर रहे थे। इस दौरान 3-4 बदमाश गार्ड के ब्रेक यान में चढ़ गए और मारपीट कर उन्हें चाकू से घायल कर दिया साथ ही नकदी, मोबाइल व वॉकी-टॉकी छीन ले गए। इसी प्रकार दूसरी वारदात गार्ड रणजीत के साथ रविवार सुबह चार बजे हुई। रणजीत सिंह गंगापुर सिटी से तुगलकाबाद के लिए मालगाड़ी लेकर गए थे। इस दौरान तुगलकाबाद में यार्ड में वेटिंग लाइन में कार्य करने के दौरान उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और मोबाइल छीन ले गए। बाद में दोनों गार्डों ने तुगलकाबाद में जीआरपी व आरपीएफ को घटना से अवगत कराया। दूसरी ओर साथी रेलकर्मियों के साथ मारपीट व लूटपाट की सूचना ट्रेड यूनियन पदाधिकारी व रनिंग कर्मचारियों को मिली तो उनमें आक्रोश हो गया।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ पदाधिकारियों ने डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन

आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो किया जाएगा आंदोलन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ पदाधिकारियों ने भी गार्डों के साथ मारपीट व लूटपाट को निंदनीय बताते हुए रोष जताया। पदाधिकारियों ने रविवार सुबह रेलवे लॉबी पर प्रदर्शन कर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आए दिन रेल कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं को रोकने की मांग तथा घटना में लिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होने चेतावनी दी कि आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान संघ के मंडल उप सचिव डी.के. शर्मा, यूथ विंग संघ के जोनल अध्यक्ष पी.सी. मीणा, भूपेन्द्र शर्मा, लोकेश शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, लेखराज, सीताराम महावर, भगवानदास, मुकेश मीणा, जितेन्द्र मीणा, हनुमान सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply