काली पट्टी लगाकर मनाया काला दिवसये गये केन्द्रीय वेतन आयोग ने जो रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपी है उसके विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल द्वारा आज एनएफआईआर एवं नेशनल ज्वाईन्ट एक्षन कमेटी के आवाहन पर संघ की सभी शाखाओं द्वारा अपने कार्यस्थल एवं मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्षन किया गया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव एस डी धाकड ने बताया कि केन्द्रीय वेतन आयोग में सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी हैए उससे केन्द्र सरकार के कर्मचारी विशेषकर रेल कर्मचारियों में असंतोष है । वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में अब तक मिल रहे लगभग 52 भत्तों को समाप्त करने की अनुसंशा की है साथ ही साथ महिला कर्मचारियों के अधिकारों पर भी कुठाराघात किया गया है अब तक महिला कर्मचारियों को दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव पूरे वेतन के साथ दी जाती थीए पे कमीशन ने उसमें कटौती करते हुए कहा है कि केवल एक वर्ष का अवकाश ही पूरे वेतन के साथ दिया जायें शेष में 80 प्रतिशत भुगतान ही हों। ट्रेक मेन्टेनरों को दिये जाने वाले पेट्रोलिंग एलाउन्सए त्यौहारों पर दिये जाने वाला त्यौहार अग्रिम भी बन्द करने की अनुषंसा की है
पे कमीशन ने सहायक लोको पायलेट, तकनीशियन के साथ साथ वर्कशॉप एवं बडे लोको रिपेयर डिपो, कोच डिपो के कर्मचारियों के साथ भी न्याय नही किया है इसी को लेकर आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल ने पूरे मण्डल में रेल कर्मचारियों के बीच अलख जगाने का काम किया और इस दौरान रेल कर्मचारियों का आक्रोष खुलकर सामने आया कि सरकार की सिफारिष पर आयोग ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। कोटा मुख्यालय पर रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेषन क्षेत्र में रैली निकालकर सरकार व वेतन आयोग की रिपोर्ट को जलाकर पे कमीशन के खिलाफ अपना रोष व आक्रोष प्रकट किया रैली मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर जाकर आम सभा में परिवर्तित हो गई जहां उपस्थित रेल कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संघ के मण्डल अध्यक्ष जी.पी.यादव ने कहा कि वेतन आयोग ने हसीन सपने दिखाकर दिया कुछ भी नही है आज रेल कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है
उन्होने कहा कि अब पूरे दमखम के साथ इस रिपोर्ट का विरोध किया जायेगाए आगामी दिनों में और अधिक विरोध देखने को मिलेगा मण्डल सचिव एस डी धाकड ने कहा कि रेल कर्मचारियों को एकजुट होकर इस विरोध आन्दोलन का नेतृत्व करना होगाए इसमें अगर राज्य सरकार के कर्मचारी भी जुडते है तो आन्दोलन और अधिक मजबूत होगा क्योकि उनका भविष्य भी इस आयोग की रिपोर्ट से जुडा हुआ है उन्होने कहा कि इस लड़ाई को और मजबूती के साथ लडा जायेगा जिससे रेल कर्मचारियों व केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ हुए अन्याय को न्याय में बदला जा सके ं। इस मौके पर जोन के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि वर्कषॉप के कामगार भी इस लड़ाई में पूरे जी जान से अपना योगदान देंगे सभा का संचालन संयुक्त महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा किया गया
इससे पूर्व आज प्रात: से ही वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कार्यस्थलों पर जाकर कर्मचारियों के साथ काली पट्टियां बांधी एवं सभी कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया
विरोध प्रदर्षन में मुख्य रूप से बी के पाण्डेयए प्रबोध बलदुआ, आर. पी. पाण्डेय, राकेष शर्मा, अजीजुद्दीन, अखलेष पण्डिया, दिलीप कुमार, शषिभूषण शर्मा, अमृत कौर, सीमा भटनागर, सुनीता जार्ज, अभिलाषा चैहान, पूनम सिंह, उपेन्द्र कुमार सहित संघ के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।