पवन एक्सप्रेस में डकैती का प्रयास

0
300

यात्रियों ने बरसाए पत्थर                                                                                                          जबलपुर। एलटीटी मुंबई से बिहार के दरभंगा जा रही 11065 डाउन पवन एक्सप्रेस को 10 अप्रैल को देर रात डकैतों ने रोक लिया। यात्रियों ने समझदारी दिखाई और डकैतों पर पथराव शुरू कर दिया। घटना इटारसी-जबलपुर खण्ड में सोनतलाई-बागरातवा के बीच की है। आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेन के यात्रियों से पूछताछ व जांच में सामने आया है कि आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद डकैत इटारसी स्टेशन सेट्रेनके जनरल कोच 93412 में सवार हुए थे। इस कोच से लगा फस्र्ट एसी कोच 00056 उनके निशाने पर था। रविवार रात 01.01 बजे ट्रेन सोनतलाई स्टेशन से रवाना हुई, इसके बाद डकैत दोनों कोच के बीच में पहुंच गए और हौज पाइप काटकरट्रेनको रोक दिया। तब आधीट्रेनबोगदे के भीतर और आधी बाहर तवा ब्रिज पर थी।

ट्रेन रोकने के बाद डकैत अपने इरादों को अंजाम दे पाते इससे पहले हीट्रेनके यात्रियों ने हौसला दिखाते हुए पथराव शुरू कर दिया। बताया गया कि एक सैकड़ा से ज्यादा यात्री टे्रन से उतर गए और उन्होंने डकैतों पर पथराव शुरू कर दिया। यात्रियों की भीड़ और अचानक हुए इस पलटवार से घबराकर डकैत अंधेरे में गायब हो गए।
होज पाइप काटे जाने सेट्रेनएक घंटे से भी ज्यादा समय तक खड़ी रही। इस दौरान यात्री दहशत में थे कि कहीं डकैत वापस न आ जाएं। बोगदे के भीतर टे्रन के खड़ी रहने से दमे के मरीजों को घुटन के चलते संभालना मुश्किल हो रहा था। आरपीएफ इटारसी स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर छानबीन में जुटी है। यह पता लगाया जा रहा है कि इटारसी सेट्रेनकी किस बोगी में कौन-कौन सवार हुआ था। एसी फस्र्ट कोच से लगे जनरल कोच में सवार होने वाले यात्रियों के फुटेज निकालकर उनकी भी पहचान की कवायद शुरू कर दी गई है। आरपीएफ ने प्रकरण दर्ज कर कई यात्रियों के बयान दर्ज किए हैं।
अज्ञात बदमाशों ने होज पाइप काटकर पवन एक्सप्रेस को रोक लिया था। यात्रियों के एकजुट होकर पथराव करने से बदमाश अपने इरादों में नाकाम हो गए। प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की खोज की जा रही है। इटारसी स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं।

 

Leave a Reply