पटरी पर फसी थी बोलेरो, पायलट की सजगता से टला हादसा

0
267

शहर के उपनगरीय भगत की कोठी से दिल्ली सराय रोहिला के लिए रवाना हुई ट्रेन 11 अप्रैल को लोको पायलट की सजगता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। लाडनूं व सुजानगढ़ के बीच पटरी पर वाहन को देख लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा ट्रेन को पहले ही रोक लिया। ट्रेन संख्या 22422 भगत की कोठी से सुबह 10:55 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन के लोको पायलट रावताराम व सहायक लोको पायलट राजेश कुमार लाडनूं से सुजानगढ़ की तरफ ट्रेन लेकर जा रहे थे तभी उन्हें आगे पटरी पर वाहन नजर आया।

उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगा ट्रेन रोकी। कुछ दूर पैदल जाकर देखा तो पता चला कि बोलेरो वाहन का अगला चक्का दोनों पटरी के बीच में फंसा हुआ है। मौके पर वाहन चालक या अन्य कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। लोको पायलट सजग नहीं रहता तो हादसा हो सकता था। बाद में लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने यात्रियों की मदद से बोलेरो को पटरी से हटा ट्रेन निकाली। सुजानगढ़ पहुंचने पर आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई।

Leave a Reply