नए आदेश के बाद बढ़ेंगे एमएसटी बनवाने वाले
रेलवे ने 12वीं तक के बॉयज स्टूडेंट्स के लिए एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) को फ्री कर दिया है, जबकि ग्रैजुएशन तक की गर्ल्स स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। पहले केवल 12वीं तक की गर्ल्स स्टूडेंट्स को फ्री एमएसटी की सुविधा मिलती थी। फ्री एमएसटी बनवाने के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल प्रबंधन से एक शपथपत्र दिल्ली के डीआरएम और सीनियर डीसीएम को देना होगा।
पलवल, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद से भारी संख्या में स्टूडेंट्स दिल्ली के स्कूलों–कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं। इसके साथ ही दिल्ली से भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स फरीदाबाद आते हैं। रेलवे अधिकारी के अनुसार फरीदाबाद स्टेशन से फिलहाल 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स की एमएसटी हर महीने बनती है, जो दिल्ली के कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। वहीं पलवल स्टेशन से हर माह 170 के करीब स्टूडेंट्स की एमएसटी बनती है। ये सभी फरीदाबाद और दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ते हैं।स्टूडेंट्स को दिल्ली, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंचने के लिए हर महीने एमएसटी बनवानी पड़ती है।
अभी तक गर्ल्स स्टूडेंट्स की ही फ्री एमएसटी बनती थी, लेकिन अब बॉयज स्टूडेंट्स भी अब इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस एमएसटी से स्टूडेंट्स 150 किमी तक का सफर तय कर सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को रेल किराये के हिसाब से चार्ज देना होगा। फरीदाबाद की बात की जाए तो यह हॉयर एजुकेशन के हब के रूप में नॉर्थ इंडिया में अपनी पहचान बना चुका है।
फरीदाबाद में 3 डीम्ड यूनिवर्सिटी, एक यूनिवर्सिटी और मैनेजमेंट, बीएड व टेक्निकल कॉलेजों की संख्या करीब 50 है। ऐसे में न केवल दिल्ली, बल्कि एनसीआर से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट यहां पढ़ने आते हैं, जिनमें गर्ल स्टूडेंट की संख्या काफी अधिक है। वहीं फरीदाबाद से तमाम स्टूडेंट डीयू पढ़ने जाते हैं, ऐसे में यहां गर्ल स्टूडेंट्स को फायदा होगा।
‘अब 12वीं तक के बॉयज और ग्रैजुएशन करने वालीं गर्ल्स स्टूडेंट्स को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। एमएसटी 150 किमी तक के लिए मान्य होगी।