दिनांक 15 जनवरी 2018 को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में मंडल महामंत्री श्री अशोक शर्मा जी मंडल अध्यक्ष श्री राजेश पांडे जी मंडल सचिव श्री बीडी मिश्रा जी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न रेल कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों के साथ एनपीएस सिस्टम के विरोध में रणनीति बनाई गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित हुए और हमारे युवा रेल कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे के साथ आगामी आंदोलन करने का शंखनाद किया।
नई पेंशन स्कीम बंद को करने वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा कई प्रकार के प्रदर्शन व आंदोलन किए गए। लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार ने स्कीम को बंद नहीं किया है। यूनियन अब पोस्टकार्ड के माध्यम से अभियान चलाकर प्रधानमंत्री से मन की बात करेंगे। पोस्टकार्ड में रेल विभाग को एनपीएस से मुक्त का पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने एवं एनपीएस को रद्द की जाए लिख पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को वेस्ट सेंट्र्रल रेलवे मजदूर संघ के इटारसी कार्यालय में हुई बैठक में दी। एनपीएस के विरोध एवं रेलवे बोर्ड के आदेशों के बारे में जानकारी देने के लिए बैठक रखी गई। महासचिव अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, मंडल सचिव बीडी मिश्रा ने बैठक में जानकारी दी। 15 से 30 जनवरी तक पोस्टकार्ड भेजो पखवाड़ा यूनियन द्वारा मनाया जाएगा। प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया अभियान भोपाल डिवीजन एवं जोन स्तर पर चलाया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन की सभी शाखा के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।