दिनांक 11.01.2018 को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ रनिगं शाखा ने गेट मीटिंग का आयोजन किया

0
197

दिनांक 11.01.2018 को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ रनिगं शाखा ने गेट मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो रनिगं स्टाफ (लोको पायलट, गार्ड) ने भाग लिया। ज्ञात हो सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत नागपुर डिवीजन का रनिगं स्टाफ प्रतिदिन 100 से अधिक मेल/ एक्सपे्रस तथा 100 से अधिक मालगाडिय़ों का संचालन करता है। रेलवे की सुरक्षा में रनिगं स्टाफ की सबसे अहम भूमिका होते हुए भी नागपुर डिवीजन का रनिगं स्टाफ मानसिक रूप से बहुत प्रताडि़त है जिससे रेलवे तथा यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित होने का खतरा है। मंडल में रनिगं स्टाफ  के सैकड़ो पद रिक्त होने के कारण स्टाफ को समय पर छुटï्टी एवं रेस्ट नहीं मिलता जिस कारण स्टाफ मे मानसिक तनाव बना रहता है। तथा साथ-साथ निर्धारित घंटो से ज्यादा ड्युटी करनी पड़ती है। सातवें पे कमीशन को लागू हुए दो साल बीत गये है लेकिन रनिगं स्टाफ अपने नये भत्तों की राह अभी तक देख रहा। जबकि अन्य कैटेगिरी में ये भत्ते लागू हो गये है। हिंदवाडा-आमला तथा नरखेड-अमरावती सेक्शन पूरा सेंट्रल रेलवे नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आता है लेकिन फिर भी इन दोनों सेक्शनों में गाडिय़ों का संचालन दूसरे डिवीजनों के  स्टाफ  द्वारा किया जा रहा है। जिसमे नागपुर के स्टाफ  को प्रमोशन के लिए 15-20 साल इंतजार करना पड़ रहा है। मंडल के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर नागपुर व अजनी के बीच गाडिय़ों का संचालन बिना सहायक लोको पायलट के कराया जा रहा है जो कि रेलवे बोर्ड के नियमों का सरासर उलंघन है। उक्त सभी समस्याओं को लेकर रनिंग स्टाफ ने गेट मीटिंग के माध्यम से तीव्र रोष व्यक्त किया तथा जमकर नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंडल संगठक ई.वी. राव, मुख्यालय सदस्य गोपाल जी, शाखा अध्यक्ष पी.एन. तांती, सुनील कटियार, ए.के. सिंह, मनोहर आमुटलें, मिलिंग पाठक, कुलदीप चौहान, वी.के. शर्मा, जी.वी. नायर, अजय कुमार, गौतम कुमार, वी.एस. ताकसोडे, के.पी. सिंह एवं सैकड़ों रनिंग कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply