सीआरएमएस विद्युत शाखा अजनी (नागपुर) द्वारा दिनांक १४.०४.२०१७ को शुरू किया निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक २०.०५.२०१७ को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर में रेलकर्मियों के १०० से अधिक बच्चों ने क्रिकेट जगत के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का लाभ उठाया। समापन समारोह में नागपुर मंडल के डीआरएम श्री ब्रिजेश कुमार गुप्ता, एडीआरएम, श्री त्रिलोक कोठारी एवं खेल अधिकारी श्री परिवेश साइ ने भाग लिया। भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत वैद्य एवं आईपीएल अम्पायर श्री अभिजीत देशमुख इस अवसर पर उपस्थित थे। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ नागपुर मंडल के अध्यक्ष श्री विनोद चतुर्वेदी, सचिव श्री देवाशीष भट्टाचार्य, मंडल संगठक श्री बंडू रंधई अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे। सभी प्रशिक्षाथियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि श्री ब्रिजेश कुमार गुप्ता, डीआरएम ने मुक्त कंठ से सीआरएमएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। सभी रेलकर्मियों ने इस शिविर की प्रशंषा की। सीआरएमएस के अध्यक्ष मजदूर मसीहा डॉ. आर.पी. भटनागर के मार्गदर्शन सीआरएमएस रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए इस तरह के अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है।
Home रेलवे यूनियन ख़बरे सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन