माटुंगा वर्कशाप में सीआरएमएस की लहर, बूथ मीटिंग में भीड़

0
259

एनएफआईआर के आवाहन पर संपूर्ण मध्य रेलवे पर सी आर एम एस द्वारा जगह-जगह द्वार सभाएँ, रैलियाँ, पदयात्राएँ आदि आयोजित कर कामगारों की जागरुक कर निर्णायक संघर्ष की तैयारी की जा रही है। इन कार्यक्रमों में कामगारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में सीआरएमएस की माटुंगा शाखाओं द्वारा माटुंगा वर्कशाप की सभी शॉप में बूथ मीटिंग का आयोजन किया गया है। तथा 12 जनवरी 2018 की एक विशाल द्वार सभा का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply