लुधियाना, रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे यार्ड में चैकिंग के दौरान रेलवे के चुराए सामान सहित एक आरोपी को काबू किया। उससे पूछताछ के बाद रेलवे का चुराया सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को भी रेलवे का चुराया सामान खरीदने के आरोप में काबू किया गया है। आर.पी.एफ. के सब-इंस्पैक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि ए.एस.आई. देवराज व अन्य कर्मियों की पैट्रोङ्क्षलग टीम रेलवे यार्ड में चैकिंग कर रही थी कि डीजल शैड में एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को चैकिंग करते देख वहां से खिसकने का प्रयास किया। उसे काबू कर तलाशी ली गई तो उसके पास से रेलवे की चुराई गई 2 टै्रक्शन मोटर लीड बरामद की गई। आरोपी की पहचान अब्दुल्लापुर के रहने वाले संजीव सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि पहले भी वह 2 टै्रक्शन मोटर लीड चुरा कर अब्दुल्लापुर बस्ती में कबाड़ की दुकान चलाने वाले को बेच चुका है। कबाड़ की दुकान चलाने वाले मनजीत नगर के गुरप्रीत सिंह को काबू कर उसकी निशानदेही पर उसके पास से रेलवे की चुराई गई 2 टै्रक्शन मोटर लीड बरामद कर ली गईं। इंस्पैक्टर ढोंढियाल ने बताया कि आरोपियों पर रेलवे एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।