रेलवे बुकिंग खिड़की पर विजिलेंस का छापा

0
5

हिसाब में मिली गड़बड़ी

ग्वालियर, रेलवे स्टेशन की बुकिंग विंडो पर २७ जुलाई की रात इलाहाबाद से आई विजिलेंस टीम ने छापा मारा। रात 11 बजे के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई से प्लेटफॉर्म एक पर हंगामा मच गया। टिकट विंडो के काउंटर दो और तीन पर इस टीम को पैसों की गड़बड़ी मिली, इसमें काउंटर दो पर ड्यूटी पर तैनात पीके मीणा पर 45 रुपए अधिक मिले। वहीं काउंटर तीन पर ड्यूटी दे रहे विक्की प्रसाद पर 55 रुपए कम पाए गए। दोनों बुकिंग क्लर्क ने सफाई दी कि खुल्ले पैसों के चक्कर में कुछ रकम कम ज्यादा हो जाती है, इससे अंतर आ जाता है। इलाहाबाद से आए दोनों अधिकारी रकम का प्रकरण बनाकर चले गए।
चारों काउंटर पर मचा हड़कंप
रात में जब विजिलेंस टीम ने छापा मारा तब प्लेटफॉर्म एक की चार बुकिंग विंडों से यात्रियों को टिकट बनाए जा रहे थे। टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की वैसे ही अन्य दोनों काउंटर पर बैठे बुकिंग क्लर्क ने अपना हिसाब ओके करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ समय तक यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत उठानी पड़ी। टीम आने की खबर के बाद रात को ड्यूटी पर तैनात टीटीई भी यात्रियों से टिकट चेक करने में जुट गए। टीटीई भी अपने हिसाब जोडऩे में लगे रहे।
परिजन नहीं पहुंचे तो ट्रेन को रोका
ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाएं आम हो गई है। शुक्रवार को ग्वालियर से जाने वाली बरौनी मेल को युवक ने चेन पुलिंग करके इसलिए रोक लिया क्योंकि परिजन ट्रेन पर सही समय पर नहीं पहुंच पाए थे। चेन पुलिंग होते ही आरपीएफ जवान ने दौड़कर चेन पुलिंग होने का कारण जानना चाहा तो डबरा निवासी आकाश ने चेन खींच ली थी। आरपीएफ इस युवक को पकड़ कर लाई और जुर्माना लगाया।
डीआरएम से हो चुकी है शिकायत
कुछ दिन पहले स्टेशन का निरीक्षण करने आए डीआरएम को भी कई यात्रियों ने टिकट विंडो पर खुल्ले पैसे की समस्या बताई थी। यात्रियों का कहना था कि खुल्ले पैसे न होने के कारण यात्रियों को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।

Leave a Reply