सफर के दौरान दिखाएगा ट्रेनों में मनचाही फिल्में व टीवी शो

0
23

नई दिल्ली, ट्रेन में अक्सर सफर करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने नई खुशखबरी सुनाई है। रेल मंत्रालय ने योजना बनाई है कि ट्रेनों में यात्री की मांग पर उसकी पसंद की फिल्म या टीवी शो देखने की सुविधा प्रदान की जाए। यात्री अपने मोबाइल, लैपटॉप या अन्य डिवाइस के जरिए यह मनोरंजन कर सकेंगे। लोकसभा में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनबोर्ड इंटरटेनमेंट उपलब्ध करानी की इच्छुक कंपनियों से बात की जा रही है। करीब 1300 ट्रेनों में यह सुविधा प्रदान की योजना है। उन्होंने लिखित बयान में कहा कि कंटेंट ऑन डिमांड पॉलिसी के तहत रेलवे यह सुविधा देगा। यूपी विधानसभा में मिला संदिग्ध पाउडर  पेंट नहीं, एफएसएल डायरेक्टर हो सकते हैं निलंबित! इसके तहत यात्री को पहले से चुनाव करना होगा, जिसके मुताबिक ऑडियो या वीडियो उसकी डिवाइस में अपलोड कर दिया जाएगा। शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से शुरुआत की जाएगी। हांलाकि सरकार इस  निशुल्क करने में विचार में नहीं दिख रही है ।सरकार इसके जरिए कमाई करने का मन बना चुकी है।सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की सुविधाएं प्रदान करके रेलवे नॉन-फेयर रेवेन्यु को 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 से 20 फीसदी तक ले जाना चाहता है।

Leave a Reply