चुस्त व्यवस्था से सुगम हुई यात्रा

0
60

झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में बोकारो आए अभ्यर्थियों के वापस लौटते समय स्टेशन पर रविवार की शाम को हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूत्रों की अनुसार करीब 17 हजार अभ्यर्थियों की भीड़ स्टेशन पर जुट गई। इधर परीक्षा के बाद होने वाली भीड़ को भांपते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में जीआरपी की तैनाती की गई थी। इस कारण आरक्षित बोगियों पर परीक्षार्थी कब्जा नहीं कर पाए।

इधर रेल प्रशासन ने छात्रों को उनके गंतव्य तक रवाना करने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था कर उनकी परेशानी को दूर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा देने आए अभ्यार्थी एवं यात्रियों को किसी प्रकार कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस (12817), हटिया-पटना एक्सप्रेस (18624) एवं दुमका एक्सप्रेस (18619) में परीक्षार्थियों के लिए समान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई।

विदित हो की पिछले हफ्ते हुई परीक्षा में अभ्यार्थियों ने पटना-जनशताब्दी की बोगियों पर कब्जा कर लिया था। वहीं कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण जमकर बवाल काटा गया था। पिछले बार से सीख लेते हुए रेलवे प्रशासन ने इस बार पूरी चौकसी के साथ स्थिति पर नजर बनाए रखा। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त बल के साथ जीआरपी, आरपीएफ व कामर्शियल के सभी पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को मुस्तैद कर दिया था।

एसीएम विजय बहादुर ने बताया कि स्टेशन पर करीब 17 हजार अभ्यार्थियों की भीड़ रविवार को जुटी। स्टेशन पर आए यात्रियों को ट्रेन आने पर पहले महिलाओं व बच्चों को प्राथमिकता से आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेनों में चढ़ाया और जिस ट्रेनों में अभ्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कोच लगे थे उन्हें उसी कोच में परीक्षार्थियों को भेजा गया। यात्रियों की सुरक्षा में जीआरपी और आरपीएफ के कुछ जवान सिविल दस्ता में भी तैनात किए गए थे। मौके पर एआरम अभिनय सिद्धार्थ, एएससी निर्मल बिनो, ओसी संजीव कुमार सिन्हा, ओसी प्लेयर किस्कू, उत्तम कुमार, चंद्र, के केरकेटा भूषण, रमेश ङ्क्षसह, लाल बहादुर, राजङ्क्षवद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply