होली के लिए रेलवे ने किया इन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

0
204

होली के मौके पर रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान अभी से शुरू कर दिया है। रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक जिन रूटों पर लोगों की भीड़ ज्यादा रहने की संभावना है, वहां के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान किया जा रहा है।

होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलगाड़ी संख्‍या 05033/05034 गोरखपुर तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्‍पेशल, रेलवे रेलगाड़ी संख्‍या 01169/01170 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनसगोरखपुरलोकमान्‍य तिलक टर्मिनस और 01171/01172 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबईजम्‍मूतवीछत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई स्‍पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है।

गोरखपुरआनंद विहार टर्मिनलगोरखपुर होली स्‍पेशल की समयसारिणी

05033 गोरखपुरआनंद विहार टर्मिनल होली स्‍पेशल रेलगाड़ी 9 मार्च, 11 मार्च, 14 मार्च और 16 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 02.30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 05034 आंनद विहार टर्मिनलगोरखपुर होली स्‍पेशल 10 मार्च, 12 मार्च, 15 मार्च और 17 मार्च को आंनद विहार टर्मिनल से प्रात: 06.55 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी 05033/05034 ट्रेन

चार वातानुकूलित 2 टीयर, छह वातानुकूलित 3 टीयर, चार वातानुकूलित कुर्सीयान और दो दिव्‍यांग अनुकूल सह सामानयान वाली 05033/05034 गोरखपुरआनंद विहार टर्मिनलगोरखपुर होली स्‍पेशल स्‍पेशल मार्ग में खलीलाबाद, बस्‍ती, गोण्‍डा, सीतापुर छावनी, बरेली तथा मुरादाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनसगोरखपुरलोकमान्‍य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल

रेलगाड़ी संख्या 01169 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस गोरखपुर होली स्‍पेशल (01 फेरा) 10 मार्च शुक्रवार को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से दोपहर 01.20 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01170 गोरखपुरलोकमान्‍य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल (1 फेरा) 14 मार्च मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी 01169/01170 ट्रेन

13 वातानुकूलित 3 टीयर, दो द्वितीय श्रेणी कम सामान यान वाली 01169/01170 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनसगोरखपुरलोकमान्‍य तिलक टर्मिनस होली स्‍पेशल यह रेलगाड़ी मार्ग में ठाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड़, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, और बस्‍ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबईजम्‍मूतवी, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस होली स्‍पेशल

रेलगाड़ी संख्या 01171 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबईजम्‍मूतवी होली स्‍पेशल 10 मार्च शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.55 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01172 जम्‍मूतवीछत्र‍पति शिवाजी टर्मिनस होली स्‍पेशल 13 मार्च सोमवार को जम्‍मूतवी से मध्‍यरात्रि 01.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.40 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी 01171/01172 ट्रेन

13 वातानुकूलित 3 टीयर, दो द्वितीय श्रेणी कम सामान यान वाली 01171/01172 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबईजम्‍मूतवीछत्रपति शिवाजी टर्मिनस होली स्‍पेशल यह रेलगाड़ी मार्ग में दादर, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, झांसी, आगरा छावनी, नई दिल्‍ली, अंबाला छावनी, लुधियाना और पठानकोट छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave a Reply