ट्रैन में नशीली वस्तु खिलाकर यात्री से लूटा

0
150

ट्रैन में सक्रिय जहरखुरान ने एक यात्री का नशीली वस्तु खिलाकर उसके पास से नकदी और सामान लूट लिया। जीआरपी ने पीड़ित को बेसुध हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जीआरपी के अनुसार बेल्लारी, कर्नाटक निवासी तेज प्रताप (32) पुत्र मनोहर सिंह दिल्ली से दिल्ली पैसेंजर में सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे।

रास्ते में सहयात्री ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उसकी आंख सरकारी अस्पताल में खुली। उसके पास पांच हजार नकद और सामान से भरा बैग था, जो गायब था।

जीआरपी ने बताया कि तेज प्रताप बुधवार तड़के रेलवे स्टेशन पर अचेत मिले थे। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज प्रताप जहरखुरानी का शिकार हुआ है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply