भीषण बारिश में मुंबईकरों और रेलकर्मियों पर संकटों की वर्षा

0
81

हर साल मुंबई में कुछ दिन ऐसे होते हैं जब भारी बारिश का सामना करना पड़ता है। इस बेहाली से मुंबई की लाईफ लाईन रेलवे तक ठप्प हो जाती है। छोटी-मोटी गलतियां तो सभी देशों की व्यवस्थाओं में होती हैं, लेकिन दुनिया के महान देशों में से एक भारत की आर्थिक राजधानी के रेलवे में ऐसी चूकें हैं जो जानलेवा साबित हो सकती हैं और चंद घंटों की भारी वर्षा में ही सारी रेल व्यवस्था ठप्प हो जाती है। 3 जुलाई को हुई बारिश में मुंबई रेलवे में कई ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं जो रेल मुसाफिरों और कामगारों के लिए काफी चिंताजनक है। जहां सेंट्रल लाईन दो-दो घंटे लेट चल रही थी, वहां वेस्टर्न लाईन में कुछ हादसों की वजह से बंद पड़ गई। एक ही दिन में अलग – अलग जगहों पर हुए हादसों में अंधेरी, ग्रांट रोड, मीरा रोड और विरार शामिल है। क्या व्यवस्था सुदृढ़ बनाना विकास के अजेंडा में नहीं आता?

Leave a Reply