कोटा, इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर को जूते भत्ते के रूप में 1400 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव एसडी धाकड़ ने बताया कि रेलवे के इन्जीनियरिंग विभाग मे कार्यरत ट्रैकमैन संवर्ग कर्मचारियों द्वारा कोटा में आयोजित सेफ्टी सेमिनार के दौरान सेफ्टी उपकरण के अंतर्गत जूते, हेलमेट के लिए अलग से भत्ते की मांग रखी गई थी। इस पर एनएफआईआर के महामंत्री डॉ. एम राघवैया द्वारा रेलवे बोर्ड के समक्ष इन मांगों को रखा। बाद में रेलवे बोर्ड ने आदेश दिए थे कि इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी कर्मचारियों को 1400 रुपए प्रति जोड़े (एक बार छठे महीने में) जूते भत्ते के रूप मे दिए जाएंगे।

Leave a Reply