ट्रेन से उतरने के बाद घर भी पहुंचाएगा रेलवे

0
9
जल्द शुरू करने जा रहा है अपनी ऐप बेस्ड कैब सर्विस
रेलवे अब आपको आपके घर तक पहुंचाएगी। रेलवे स्टेशनों पर ऐप आधारित टैक्सी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राजधानी के सभी मुख्य स्टेशनों पर इसके लिए रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में ऐप आधारित टैक्सी सर्विस वालों ने काफी रुचि दिखाई है। अधिकारियों की मानें तो रेल मंत्रालय ने इसके लिए सभी रेल मंडल को आदेश दिया है कि सभी स्टेशनों पर ऐप आधारित कैब संचालकों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए। पिछले दिनों रेलवे मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (नॉन फेयर रेवेन्यू) की तरफ से रेलवे के सभी जोन को पत्र लिखकर ऐप आधारित टैक्सी वालों के लिए टेंडर निकालने का आदेश दिया था।
पत्र में कहा गया है कि बंगलूरू रेल मंडल में इसका प्रयोग किया जा रहा है। यात्रियों को तो इससे फायदा है ही साथ ही रेलवे को भी 51 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह भी कहा गया है कि तीन महीने के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
इसे ही आधार बनाकर दिल्ली रेल मंडल ने ऐप आधारित टैक्सी संचालकों को कियोस्क व पार्किंग की सुविधा के लिए टेंडर निकाला है, जिसमें बड़ी संख्या में टैक्सी चालक भाग ले रहे हैं। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और टैक्सी संचालकों को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन समेत अन्य स्टेशनों पर जगह दी जाएगी।
हालांकि रेलवे की इस योजना का विरोध भी शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन के काली-पीली टैक्सी एसोसिएशन व ऑटो एसोसिएशन विरोध दर्ज करा रहे हैं।

Leave a Reply