भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं आप

0
207

रोचक – जानकारी

नई दिल्ली, अगर रेलवे स्टेशन का भी एक दूसरे से रिश्ता होता तो रॉयलपुरम रेलवे स्टेशन दूसरे स्टेशनों का दादाजी कहलाता। पता है क्यों, क्योंकि यह भारत का सबसे पुराना चालू रेलवे स्टेशन है। चेन्नई के पास स्थित इस स्टेशन पर पहली बार रेलगाड़ी 28 जून 1856 में आई थी। उससे पहले बंबई और थाणे के बीच रेल सेवा शुरू हो चुकी थी। पर अब इस रूट पर गाड़ी नहीं चलती, इसलिए सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहलाने का हक अब रॉयलपुरम रेलवे स्टेशन को मिल गया है। यह स्टेशन दक्षिण रेलवे के हिस्से में है। इस स्टेशन की पुरानी इमारत आज भी लोगों को आकर्षित करती है। इस स्टेशन से अब भी 20 से ज्यादा ट्रेन रोज गुजरती है।

Leave a Reply