लखनऊ. भारतीय रेलवे आवागमन सेवा आईआरटीएस के अधिकारियों के 2014 बैच के अफसरों का प्रशिक्षण समाप्त होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान लखनऊ में भारतीय रेलवे के ट्रैफिक सेवा अधिकारी का वैल्यूडिक्शन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के बोर्ड सदस्य मोहम्मद जमशेद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद तीस परिवीक्षाधीन अधिकारी रेलवे सेवा में शामिल हो रहे हैं जो अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ये अफसर सहायक संचालन प्रबंधक, सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक या क्षेत्र प्रबंधक जैसे पदों की जिम्मेदारी संभालकर रेलवे के परिचालन में अपना योगदान करेंगे। मुख्य अतिथि जमशेद ने इन अधिकारियों को जिम्मेदारियों और कार्यों के बारे में जानकारी दी और कैरियर में उन्हें सफलता की शुभकामना दी। जमशेद ने प्रोबेशनर्स को कई पुरस्कार वितरित किए। श्रेया सिंह को सर्वश्रेष्ठ आईआरटीएस प्रोबेशनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरव दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक अजय प्रताप सिंह ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और बुनियादी ढांचे के विकास से जुडी जानकारियां दी। इस अवसर पर संजय त्रिपाठी, विनयन जे, सुधेंदू ज्योति सिन्हा, आर डी वाजपेयी, वीना कुमारी वर्मा, ए एस उपाध्याय, देवेश मिश्रा, आलोक सिंह, प्रवीण पांडे, आदि मौजूद रहे।