रेल यात्रा किसे पसन्द नहीं है? आप भी कई बार रेल यात्रा पर गए होंगे। स्टेशनों पर अपने परिजनों की अगवानी करने या उन्हें विदा करने के लिए भी गए होंगे। यहां हम जानकारी दे रहे हैं दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क भारतीय रेल के कुछ ऐसे आश्चर्यजनक तथ्यों के बारे में जो आपको शायद ही पता हो।
– भारतीय रेलवे 16 अप्रैल 1853 को शुरू हुआ था, जिसकी पहली सेवा बॉम्बे (अब मुंबई) से थाने के लिए थी। भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई करीब 1,15,000 किलोमीटर है, जो 65,000 किलोमीटर के रूट पर है। भारत में इस समय करीब 7,500 रेलवे स्टेशन हैं।
– भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन 15 अगस्त 1854 में पश्चिमी भारत में हावड़ा से हुगली के लिए चली थी, जिसकी दूरी 24 मीटर थी।
– मेटुपाल्यम (Metupalayam) ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन भारत की सबसे धीरे चलने वाली ट्रेन है, जो 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है।
– भारतीय रेलवे हर रोज करीब 11,000 ट्रेन चलाती है, जिनमें से 7000 पैसेंजर ट्रेन हैं। दुनिया के सबसे बड़े रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में भी शामिल है।
– 14 लाख से भी अधिक कर्मचारियों के साथ भारतीय रेलवे दुनिया का नवां सबसे बड़ा कॉमर्शियल एंप्लॉयर है।
– 2,733 फुट की दूरी के साथ पश्चिम बंगाल का खडग़पुर रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।
– भारत का सबसे बड़ा रेल ब्रिज वेम्बानाद (Vembanad) रेल ब्रिज है, जिसकी लंबाई 4.62 किलोमीटर है।
– भारत का सबसे बड़ा टनल कार्बुडे Karbude) टनल है, जो कोंकण रेलवे रूट में है। इसकी दूरी 6.5 किलोमीटर है।