लालू की माल भाड़ा नीति से रेलवे को 30 हजार करोड़ का नुकसान

0
6
पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद एक और जांच की जद में आ सकते हैं। इस बार उनपर माल भाड़े में दोहरी नीति अपनाने का आरोप हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि लालू यादव के कार्यकाल में इस नीति से देश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसका खुलासा देश के सामने होना चाहिए।
निशिकांत दुबे के आरोप : निशिकांत दुबे का आरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने माल भाड़े की दोहरी नीति अपनाई थी। इसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उद्देश्यों के लिए सामानों के परिवहन के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गईं थीं। लेकिन घरेलू प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल होने वाले लौह अयस्क को 2008 में ओलंपिक की मेजबानी करने वाले चीन को निर्यात किया गया।
30 हजार करोड़ से अधिक नुकसान : निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में कहा कहा कि सीएजी रिपोर्ट में 30 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया था। बावजूद इसके तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इस अनियमितता पर कोई कार्रवाई नहीं की।
रेलवे के साथ धोखा : निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि रेल मंत्री रहे दिनेश त्रिवेदी ने तब कहा था, यह एक गंभीर विषय है और इस मामले में रेलवे को धोखा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि नुकसान तीस हजार करोड़ से कहीं ज्यादा है और इस मामले की सीबीआई जांच के लिए कहा गया है।
तेजी से हो जांच : निशिकांत दुबे ने कहा कि इस मामले की जांच धीमी है और मैं सरकार से इस मामले की जांच में तेजी करने का आग्रह करता हूं ताकि इस मामले को तर्कसंगत निष्कर्ष पर ले जाया जा सके।
लालू ने देश का खजाना लूटा : लालू प्रसाद ने 2006 में मनमोहन सरकार में रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी स्थित रेलवे के दो होटलों को लीज पर देने में भी घोटाला कर लिया। इस मामले में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 8 लोगों पर धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल रांची और पुरी के चाणक्य बीएनआर होटल रेलवे के हेरिटेज होटल थे। लेकिन लालू ने उसे अपने करीबियों को औने-पौने दामों में सौंप दिया। सबसे बड़ी बात है कि पूरा रेनोवेशन हो जाने के चलते उस का ऐतिहासिक महत्व भी खत्म किया जा चुका है।
950 करोड़ का चारा खा चुके हैं लालू : 90 के दशक में जब लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बिहार की जनता के खून पसीने की कमाई लूट ली। 950 करोड़ चारा घोटाला के नाम से मशहूर इस स्कैम का डायरेक्ट कनेक्शन लालू प्रसाद से निकला और अदालत ने उन्हें सजा भी सुनाई है। सजायाफ्ता लालू प्रसाद चुनाव तो नहीं लड़ सकते, लेकिन भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की यह फैमिली सत्ता से दूर नहीं रहना चाहती।
एनडीए सरकार में माल ढुलाई में वृद्धि : भारतीय रेलवे ने जुलाई में माल ढुलाई और यात्री यातायात में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है। जुलाई में रेलवे ने 9.41 करोड़ टन माल ढुलाई हुई जो अब तक का रिकॉर्ड है। यह पिछले साल जुलाई की ढुलाई से 47.5 लाख टन ज्यादा है। पिछले साल जुलाई तक की समान अवधि की तुलना में इस साल जुलाई तक मालगाड़ी से स्टील ढुलाई में 25 फीसदी, लौह अयस्क ढुलाई में 12.71 फीसदी, सीमेंट ढुलाई में 15.11 फीसदी, कंटेनर में 10.31 फीसदी, पेट्रोलियम, तेल, स्नेहक ढुलाई में 6.83 फीसदी और अन्य जींसों की ढुलाई में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है।
सफर करने वालों की संख्या बढ़ी : इस साल अप्रैल से 20 जुलाई तक 6.05 करोड़ लोगों ने ट्रेनों से सफर किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.41 फीसदी अधिक है। इस साल 20 जुलाई तक यात्रियों से कमाई 15,758 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 14,739 करोड़ रुपये रही थी।

Leave a Reply