जम कर हुआ हंगामा
दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे का खाना खाने के बाद एक सात साल की बच्ची सहित कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।यात्रियों के हंगामे और शिकायत के बाद रात में कैंट पहुंची ट्रेन में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी पहुंचे।बीमार यात्रियों का इलाज शुरू किया गया। खाने के सैंपल लिए गए। खाने में खराबी को लेकर यात्रियों ने लखनऊ में भी हंगामा किया था।
ट्रेन के बी-3 और बी-4 में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित रहे। बी-4 में सात साल की खुशहाली भदौरिया के परिजनों ने फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत दर्ज कराई। बी-3 कोच में सवार धनंजय ने ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई थी।ट्रेन से ही ट्वीट के जरिए शिकायत पर महकमे के अधिकारी सक्रिय हो गए। मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए।ट्रेन के रुकते ही यात्रियों का उपचार शुरू हुआ। यात्रियों ने बताया कि दिल्ली बेस किचन से चढ़ा खाना खराब था।
लखनऊ से जो खाना चढ़ा, उसे ठीक बताया। उधर, सीटीएम कैंट रेलवे स्टेशन रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि बच्ची की तबीयत पहले से खराब थी। फिलहाल खाने के सैंपल लिए गए हैं।