प्यार पर रेलवे का पहरा ऐसे पड़ा

0
220
Rashtriya Rail Bhaskar Issue 41-2017 (24)

आप अपने हमसफर से प्यार करते है ओर इस सर्दी में देहरादुन जाने की सोच रहे है तो जरा ठहरे। ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे ने आपके प्यार पर पहरा बैठा दिया है। आप इंदौर, उज्जैन से चाहे तो भी आगामी दिनों में ट्रेन से देहरादुन नहंी जा पाएंगे। तब भी नहीं जा पाएंगे, जब आपके पास कंफर्म टिकट हो। असल में आपने भले आगामी दिसंबर-जनवरी में नए वर्ष का जश्न देहरादुन में मनाने की सोची हो, या फिर वेलेंटाइन डे पर आप किसी को देहरादुन में ले जाकर प्यार का इजहार करने की सोच रहे हो, तो इस वर्ष तो ये विचार बदल डालिए, क्योकि रेलवे ने आपके प्यार पर पहरा बैठा दिया है। उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे का असर अब ट्रेनों के परिचालन को बंद करते तक आ गया है। रेलवे ने उज्जैन-देहरादुन-उज्जैन को दिसंबर से फरवरी माह के आधे पखवाड़े तक बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में वे यात्री जिन्होने पूर्व में टिकट करवाए थे, उनकी राशि टिकट निरस्त कराने पर पूरी रेलवे लौटाएगा। इसके अलावा मंडल में गुरुवार को भी अनेक यात्री ट्रेनें देरी से आई।

मंडल प्रवक्ता जेके जयंत के अनुसार उज्जैन से देहरादुन तक के लिए 6 दिसंबर से 14 फरवरी व देहरादुन से उज्जैन के लिए 5 दिसंबर से 12 फरवरी तक चलने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। ये निर्णय रेलवे बोर्ड ने कोहरे के खासे असर को देखते हुए लिया है। इसके अलावा गुरुवार को दिल्ली मुंबई राजधानी ट्रेन 1 घंटे 5 मिनट, जयपुर मुंबई 43 मिनट, पश्चिम एक्सपे्रस 1 घंटे 25 मिनट, जनता 1 घंटे 25 मिनट, मुंबई अमृतसर 32 मिनट, पुणे इंदौर 45 मिनट, स्वराज एक्सप्रेस 1 घंटे 52 मिनट, दाहोद भोपाल 50 मिनट, हरिद्वार वलसाड 35 मिनट, कानपुर मुंबई 4 घंटे 10 मिनट, पटना अहमदाबाद 5 घंटे 6 मिनट, कोटा रतलाम 1 घंटे 18 मिनट, बड़ोदरा कोटा 1 घंटे, अवध एक्सपे्रस 5 घंटे 25 मिनट, गोल्डन टेंपल एक्सपे्रस 1 घंटे 40 मिनट, साबरमती 4 घंटे 32 मिनट, मथूरा रतलाम 1 घंटे 39 मिनट, अजीमाबाद एक्सपेस 3 घंटे देरी से पहुंची। असल में दिसंबर से लेकर फरवरी तक अनेक जोड़े घुमने के लिए देहरादुन जाते है। इसके अलावा नए कपल की पहली पसंद भी देहरादुन, शिमला आदि होती है।

ऐसे में मंडल के उज्जैन स्टेशन से चलने वाली इस ट्रेन को बंद करने से इस वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह ये है कि मंडल के इंदौर स्टेशन से देहरादुन के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है। जबकि रतलाम से एक नियमित व एक साप्ताहिक ट्रेन चलती है। हालाकि साप्ताहिक ट्रेन हरिद्वार तक जाती है। जबकि नियमित ट्रेन प्रतिदिन देहरादुन जाती है। ऐसे में इस वर्ग की भीड़ अब मंडल के रतलाम स्टेशन पर अधिक होगी। गत वर्ष भी जब कोहरे का असर अधिक हुआ था तो रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था।

Leave a Reply