ट्रेन में रोज सफर करने वाले यात्री कृप्या ध्यान दें, लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के समय में विस्तार किया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 01707/01708 जबलपुर-अटारी-जबलपुर विशेष रेलगाड़ी जबलपुर से 30 दिसंबर तक और अटारी से 31 दिसंबर तक सेवा प्रदान करेगी।
इसी तरह 04921/04922 सहारनपुर-अंबाला-सहारनपुर विशेष रेलगाड़ी दोनों जगहों से एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04409/04410 दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली (सप्ताह में तीन दिन चलने वाली) विशेष रेलगाड़ी दिल्ली से एक दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से तीन दिसंबर से 16 जनवरी तक चलेगी। इसी तरह 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (सप्ताह में दो दिन चलने वाली) विशेष रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से एक दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से दो दिसंबर से 16 जनवरी तक यह ट्रेन चलेगी। वहीं, दूसरी ओर परिचालन कारणों से रेलवे की ओर से एक दिसंबर को ट्रेन नंबर 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को जालंधर की बजाए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।