राजस्थान के हनुमानगढ़ से सादुलपुर ट्रेक पर साढ़े तीन साल बाद नोहर स्टेशन पर जब ट्रेन आई तो ऐसा लगा की हर एक ट्रैन की झलक पाने को बेचेैन है। लोगों ने इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए खरीदा टिकट सहेज कर रखा। युवा तो नई ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे। ट्रेन में यात्री भार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है किपहले दिन केवल नोहर से ही 520 यात्रियों ने टिकट लेकर यात्रा की, जबकि स्टेशन पर 5 हजार से ज्यादा लोग केवल ट्रेन का स्वागत करने आए थे।
पहले दिन विशेष ट्रेन में 600 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन से 465 यात्री टिकट लेकर रवाना हुए। इससे रेलवे को 9615 रुपए की आय हुई। इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के दौरान यात्रियों ने इसमें सफर किया।
सादुलपुर ट्रेक पर हनुमानगढ़ से पहले दिन विशेष ट्रेन 80 की स्पीड पर रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक मदनसिंह ने बताया कि पहले दिन हनुमानगढ़ से गोगामेड़ी तक 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रवाना हुई। गोगामेड़ी से सादुलपुर में 100 किमी स्पीड रही।
सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इन गाड़ियों में यात्रीभार बढ़ने की उम्मीद है। चूंकि यह ट्रेक ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा है।
रेलवे स्टेशन पर 24 मई सुबह रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के स्वागत में भाजपा नेता,कार्यकर्ता एवं व्यापारी हाथों में मालाएं लेकर कतार बनाकर खड़े हो गए।
हनुमानगढ़ जिले के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण रेलवे स्टेशन फिर से रेल सेवा से जुड़ गए। हनुमानगढ़ टाउन, शेरेकां, सलेमगढ़ मसानी, टिब्बी, तलवाड़ा, नोहर, दीपलाना, खिनानियां, गोगामेड़ी, भादरा आदि स्टेशन जहां अापस में रेल सेवा से जुड़ गए हैं।