मजदूर संघ द्वारा मनाया जायेगा अपना संघ सप्ताह

0
288
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा संध के स्थापना दिवस के अवसर पर संघ सप्ताह मना कर करेगा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव एस.डी. धाकड ने बताया कि संघ के स्थापना दिवस के सुअवसर पर ”संघ सप्ताह” का आयोजन दिनांक  31 मार्च 2016 से 06 अप्रैल 2016 तक मनाया जावेगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन सभी शाखाओ के द्वारा किया जावेगा। इन कार्यक्रमों बच्चों के कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, रेल कर्मचारी समस्या निवारण षिविर, रक्त दान षिविर, अस्पतालो कमें मरीजो को फल वितरण, सभी शाखओ के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में पद यात्रा के द्वारा रेल कर्मचारियों की समस्या के बारे में जानकारी एकत्रित करना तथा मंडल रेल प्रंबधक कार्यालय के समक्ष मिटिग तथा रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं का ज्ञापन मंडल रेल प्रंबधक को सौपा जावेगा। इस संघ सप्ताह के सुअवसर पर दिनांक 03 अप्रैल 2016 को 05 से 15 वर्ष तक

 

Leave a Reply