रतन टाटा ने रेलवे से मांगा ब्योरा

0
363
नई दिल्ली, जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने विगत दिनों हुई कायाकल्प परिषद की दूसरी बैठक में पिछले कुछ दिनों में घटी रेल दुर्घटनाओं और इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे की कार्य योजना का विवरण मांगा। कायाकल्प के एक सदस्य के अनुसार रतन टाटा ने जानना चाहा कि क्या लेवल क्रॉसिंग (एलसी) पर हूटर प्रणाली लगाई जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में घटी दुर्घटनाओं पर पूरा ब्योरा मांगा, जिसमें दुर्घटनाओं का प्रकार, हताहत लोगों की जानकारी और अन्य नुकसान शामिल हैं। टाटा ने परिषद में शामिल दो यूनियनों से भी अगली बैठक में ग्राहकों की संतुष्टि तथा कर्मचारियों के फायदे पर सुझाव देने को कहा। कायाकल्प परिषद के सदस्यों में रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम राघवैया तथा ऑल-इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा भी सदस्य हैं।

Leave a Reply