इंतजार खत्म
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से इस सुविधा की कमी से जूझ रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर। स्टेशन पर अब यात्रियों को लिफ्ट व दो और रिटायरिंग रूम की सुविधा जल्द मिलने वाली है। बता दें कि जून के तीसरे सप्ताह से लिफ्ट व दो और रिटायरिंग रूम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएंगे। दिव्यांगों व बुजुर्गों को प्लेटफार्म बदलने में आ रही परेशानी के मद्देनजर रेलवे ने 28 लाख रुपए की लागत से प्लेटफार्म नंबर-1 व प्लेटफार्म नंबर-3 पर लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू किया था जो अब पूरा हो चुका है। सूत्रों की मानें तो लिफ्ट सुविधा जून के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। वहीं बाहर से आ रहे पर्यटकों व यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 2 और रिटायरिंग रूम बना लिए हैं। इसमें फिनिशिंग व फर्नीचर करनी बाकि है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रिटायरिंग रूम का उद्घाटन भी जून के तीसरे सप्ताह में हो जाएगा। इसके लिए विभाग ने 8 लाख रुपए खर्च किए हैं।
अब होंगे 3 रिटायरिंग रूम…
टे्रन से शिमला जाने पर पर्यटकों को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने के दौरान रूम को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जबकि रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को रात के समय होटल न मिलने से हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके मद्देनजर रेलवे ने 2016 में स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर ए.सी. की सुविधा सहित रिटायरिंग रूम का निर्माण करवाया था। जहां यात्रियों से किराए के रूप में 200 व 400 रुपए लिए जाते हैं। वहीं अब 2 और रिटायरिंग रूम तैयार हो जाने से अब रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूमों की संख्या 3 हो गई है।
क्लॉक रूम की भी तैयारी…
चंडीगढ़ में हर माह कोई न कोई परीक्षा होने के कारण हजारों परीक्षार्थियों का यहां आना होता है। ऐसे में उन्हें यहां ठहरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी के मद्देनजर रेलवे ने अब क्लॉक रूम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए रेलवे ने बजट भी तैयार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द क्लॉक रूम का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।