भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड के लिए काम कर रहे दो मजदूर ओएचई लाइन की चपेट में आ गए।2 जून सुबह 11 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बन रहे शेड के लिए काम कर रहे मजदूर राहुल और वासु अचानक ओएचई लाइन की चपेट में आ गए एक मजदूर लाइन की चपेट में आने से ऊपर ही लटक गया, जबकि दूसरा करंट के झटके से नीचे गिर गया।राहुल के शरीर का ऊपरी हस्सा बुरी तरह झुलस गया था, वही वासु को जमकर धक्का लगा। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम ना होने के कारण यह घटना घटी। ओएचई लाइन का काम के दौरान शटडाउन ना किया जाना तालमेल की कमी दिखता है। इस घटना का सबसे बड़ा चमत्कार यह रहा कि दोनों ही मजदूरो की जान बच गई। घटना के बाद दोनों मजदूरो को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
रेलवे में ठेकेदारों द्वारा मजदूरो के साथ किये जा रहे खिलवाड़ को लेकर कई ख़बरें आती है। ऐसे में हुई ये घटना सुरक्षा इंतजामों की कलई खोल रही है। मजदूरो के परिवारों को इन स्थिति में क्या मुआवजा दिया जायेगा, कौन मुआवजा देगा, इन सब सवालो पर ठेकेदार और प्रशासन दोनों ही मौन है।