6 साल की मासूम को घुमाने के बहाने रेलवे स्टेशन पर छोड़ गया पिता

0
168

कह गएआज से यही है तेरा घर

अंबाला रेलवे स्टेशन पर 8 जनवरी को एक व्यक्ति अपनी 6 साल की मासूम को छोड़ गया। बच्ची के मुताबिक उसका पिता उसे घुमाने के बहाने लेकर आया था। रेलवे स्टेशन पर हाथ छुड़वाकर उसने कहा कि आज से यही तेरा घर है और चला गया। आरपीएफ ने बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।

कैंट सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आई चाइल्ड लाइन की कोआर्डिनेटर अधिकारी रेखा शर्मा ने कहा कि बच्ची का पिता उसे सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया।वह बच्ची को घुमाने के बहाने के ट्रेन में लेकर अम्बाला तक आया था। यहां पर बेटी का हाथ छुड़ाकर बोला कि अब यहीं रहो और भीड़ में गुम होकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गया।उसने बच्ची की ओर एक बार भी पलटकर नहीं देखा। बच्ची पिता को तलाशती और घर जाने के लिए तड़पती रोती बिलखती रही जिसे स्टेशन पर आरपीएफ ने देखा और हमें बुलाकर बच्ची को सुपुर्द कर दिया।हैरानीजनक पहलू है कि बच्ची के बदन पर पूरे कपड़े नहीं थे और पांव में चप्प्ल तक भी नहीं थी। चाइल्ड लाइन ने बच्ची को नए कपड़े और जूते दिलवाए व बच्ची के खाने पीने की व्यवस्था की।

6 वर्षीय चांदनी ने बताया कि उसके पिता विजय कुमार मिस्त्री का काम करते हैं। मां मंजू घर पर ही रहती हैं। हम पांच भाई बहन हैं। पटियाला रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं।पहले स्कूल जाती थी पर अब नहीं जाती। पापा घूमाते हुए ट्रेन में अम्बाला तक लाए थे। यहां स्टेशन पर हाथ छुड़ाकर बोले अब तुम यहीं रहो यही तुम्हारा घर है आैर फिर पता नहीं कहां चले गए।

Leave a Reply