स्टेशन की सुरक्षा को लेकर बढ़ेगी तैनाती

0
117

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर चर्चा की। रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त बीएल मसूरिया के नेतृत्व में हुई बैठक में स्टेशन परिसर में पेट्रोङ्क्षलग और तैनाती बढ़ाने पर विचार किया गया। इसके अलावा जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ भी कोआर्डिनेशन बनाकर सुरक्षा संबंधी किसी भी सूचना का आदान-प्रदान तत्काल करने और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के भी निर्देश जारी किए गए।

मसूरिया ने आरपीएफ अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस तक अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए। बैठक में रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर सतबीर ङ्क्षसह, एएसआइ नक्षत्र ङ्क्षसह भी मौजूद रहे। आरपीएफ स्टाफ के साथ बैठक करने के अलावा रेलवे के वेंडरों और कुलियों से भी आरपीएफ अधिकारियों ने बैठक की। इसमें वेंडरों और कुलियों को रेलवे की आंख और कान बताते हुए आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा को यकीनी बनाए रखने में उनकी भूमिका अहम है। वेंडरों और कुलियों से किसी संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति को रेलवे परिसर में कहीं भी दिखने पर तत्काल इसकी सूचना देने के लिए कहा गया। नये साल पर रेलवे स्टेशन जालंधर को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से जालंधर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से लगातार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply