जीआरपी ने रेलवे अंडरपास के पास बने चबूतरे पर रविवार को लावारिस हालत में पड़े एक शव को बरामद किया। जीआरपी के अनुसार कि फोन से सूचना मिली कि तो मौके पर जाकर शव को बरामद कर शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र 45 वर्ष, लम्बाई 5 फुट 7 इंच, शरीर दुबला पतला, दाढी काली व सफेद बढ़ी हुई व काले रंग की जैकेट पहने हुए है। शरीर पर सूजन आ रही है।