मुंबई वालो को तोहफा – गर्मी से मिलेंगी राहत
मुंबई.कई रेल बजटों में धकके खाती देश की पहली ऐ.सी लोकल ट्रैन आखिर पटरी पर आने को तैयार हो ही गई? मुंबई वालो को इससे कितनी राहत होगी ये तो आने वाला समय ही बताएंगे देश की पहली 12 डिब्बों वाली एसी (एयरकंडीशंड) लोकल ट्रेन 5 अप्रैल को मुंबई पहुंच गई है ।
यह ट्रेन 31 मार्च को चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (आईएसएफ) से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। मुंबई पहुंचने के बाद ट्रेन को कुर्ला कार शेड में रखा जाएगा और एक हफ्ते के भीतर हार्बर रूट पर इसका ट्रायल शुरू होगा। नई लोकल ट्रेन के डिब्बे स्टील से बने हुए हैं, जो ग्रे और इंडिगो रंग के हैं। अब तक लोकल ट्रेन के कोच सफेद और पर्पल रंग के होते थे। इनमें राजधानी एक्सप्रेस के कोच की तरह बड़ी सिंगल विंडो लगाई गई है।
कोच का इंटीरियर पिछले साल मुंबई को दी गई नई लोकल कोच जैसा है। कोच के भीतर लगी सीट नीले और ग्रे रंग की हैं। इन्हें पहले से ज्यादा आरामदेह बनाने का दावा किया गया है। इसमें दो सीटों के बीच की जगह भी पहले से ज्यादा बढ़ाई गई है, ताकि भीड़ ज्यादा होने पर यात्री सीटों के बीच में आराम से खड़े रह सकें।
कोच में खड़े होकर चलने वाले यात्रियों को सहारे के लिए ऊपर लगे हैंडल भी इस तरह बनाए गए हैं कि एक हैंडल दो यात्री पकड़ सकें। दरवाजे के बीच में लगे स्टील के खंभे को भी नया आकार दिया गया है ताकि एक साथ ज्यादा यात्री पकड़ सकें। यह देश की पहली 12 डिब्बों वाली एसी लोकल ट्रेन है। इसके सभी 12 कोच एक दूसरे से इंटरकनेक्टेड (अंदर से जुड़े हुए) हैं। साल 2014 से चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री में इनके निर्माण का काम शुरू हुआ था। इनके निर्माण में आईसीएफ को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और कुछ अन्य इंजीनियरिंग संस्थान सहयोग कर रही हैं।
मुंबई लोकल के लिए एसी ट्रेन की पहली बार घोषणा 2012-13 के बजट के दौरान की गई थी और उस समय इसके मार्च 2013 तक शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी। तब की यूपीए सरकार के अंतर्गत रेलवे मंत्रालय ने इसकी तारीख जुलाई 2014 तक बढ़ा दी थी।