दिनांक 22/02/18 को CRMS मेन आफिस में, जनरल ब्रांच भुसावल की स्पेशल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष श्री व्ही के समाधिया, मण्डल सचिव श्री एस बी पाटिल, मण्डल संघटक श्री एस के दुबे, रनिंग ब्रान्च के सचिव श्री चौधरी जी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती थूल मैडम, वाहिदा मैडम, जनरल ब्रांच के सचिव श्री दीपक शर्मा, अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष श्री पी एस तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री पी के रैकवार, युवा सचिव श्री कुनाल निकम, सह सचिव श्री अशोक ज्योतिराम सोनोने, सह सचिव श्री एल के सिंह एवं P (Way) Yard के ट्रैक मैनटेंनर कर्मचारी उपस्थित हुए। जिसमें 30/35 ट्रैक मैनटेंनर भाई बहनों ने CRMS के प्रति अपना समर्थन दिया। और P (WAY) YARD की एक अलग से बाडी बनाई गई।
सभा में उपस्थित हुए पदाधिकारियों एवं CRMS में विश्वास रखने एवं CRMS ज्वॉइन करने वाले कर्मचारियों का बहुत-धन्यवाद।
आयोजक : जनरल ब्रांच, भुसावल