प्लैटफॉर्म से छूट रही ट्रेनों में सवार मुसाफिरों को टारगेट करके उनके बैग छीन लेने वाले बदमाशों के एक गिरोह का रेलवे पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 50 ग्राम सोने के गहने और एक चोरी हुआ बैग भी जब्त किया है। आरोपियों की पहचान बंटी, अजय, सोमरीत और मनीष के रूप में हुई। चारों सनलाइट कॉलोनी के पास सिद्धार्थ बस्ती के रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं।
डीसीपी (रेलवेज) परवेज अहमद के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खड़ी या चलती ट्रेनों से यात्रियों के बैग चोरी या स्नैच होने की वारदातें बढ़ते देख आरोपियों को पकडऩे के लिए लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। मंगलवार को इस टीम के सदस्य हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के अलग-अलग पॉइंट्स पर चेकिंग कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम आश्रम फ्लाइओवर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंची, जहां चार लड़के झाडिय़ों में छुपे हुए थे। पूछताछ में पता चला कि वे ट्रेनों से यात्रियों के बैग चुराते और छीनते थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पिछले महीने आश्रम फ्लाइओवर के नीचे से गुजरते वक्त एक ट्रेन की स्पीड स्लो होने पर आरोपियों ने ट्रेन से यात्रियों के दो ट्रॉली बैग चुराए थे। इस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अजय दर्जन भर गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इनकी गिरफ्तारी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पुलिस थाने में दर्ज चोरी और स्नैचिंग के 4 केस भी सुलझ गए हैं।