संघ सप्ताह के समापन पर मंडल सचिव यादव व इटारसी शाखा के पदाधिकारी हुए सम्मानित

0
8
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के स्थापना दिवस अवसर पर चल रहे संघ सप्ताह का समापन सामुदायिक भवन जबलपुर में हुआ। इसमें भोपाल मंडल सचिव आरके यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में इटारसी की सभी शाखाओं के 75 संघ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। संघ सप्ताह के अंतर्गत रेल कर्मचारियों को विभिन्न कार्य में अपनी उपलब्धि एवं संघ की विशेष गतिविधि, मेंबरशिप, खेलकूद गतिविधियां में विशेष उपलब्धि व जोन, मंडल और शाखा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मचारी व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें जबलपुर, कोटा, भोपाल मंडल एवं डिपो की शाखाओं को प्रतिशत के आधार पर पुरुस्कार वितरित किया गया।

इन्हें किया सम्मानित

मंडल सचिव आरके यादव को मैन ऑफ द डिवीजन के पुरस्कार, अधिकतम सदस्यता (70फीसदी) करने के लिए प्रथम पुरस्कार लोको सीएण्डडब्लूशाखा के कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर मेडल व ओव्हरहाल परफार्मेंस के लिए इंजीनियरिंग शाखा इटारसी के सचिव सरताज हुसैन, अशोक दुबे, अर्जुन ऊटवार, भूषण कनोजिया को मेडल द्वारा सम्मानित किया। राष्ट्रीय रेल भास्कर व रेल केसरी के अधिकतम सदस्यता के लिए डीजल शाखा इटारसी सचिव महाकालेश्वर व हिरामन, तेजराम, देवेंद्र पांडे, रामराजा वंदना खरे को सम्मानित किया। पांच सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकतम आइटम देने वाली टीआरएस/टीआरडी शाखा इटारसी को प्रथम व मुख्य शाखा को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मुख्य शाखा इटारसी शंभू सिंह, ताराचंद पटेल, मुकेश रायकवार व महिला पदाधिकारी सुशीला व टीआरएस/टीआरडी शाखा इटारसी के सचिव कुंदन आगलावे, सत्यनारायण शर्मा, दिनेश सिंह, रामबाबू, पप्पू कुमार, मिलन कुमार एवं कुमारी निकिता चौहान को सम्मानित किया गया। स्पोट्र्स गतिविधि के लिए टीआरएस शाखा इटारसी अध्यक्ष जगदीश जूनानिया को अंतरराष्ट्रीय वल्र्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मंगोलिया में ब्रांज पदक जीतने व संघ प्रवक्ता के रुप में उत्कृष्ट कार्य करने पर ट्रॉफी/मेडल से सम्मानित किया।

Leave a Reply