अब रेलवे के क्लॉक रूम और लॉकरों का इस्तेमाल होगा महंगा

0
102

अभी कितना वसूलता है रेलवे

रेलवे के क्लॉक रूम और लॉकरों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरा खबर है। अब इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्रियों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि रेलवे के क्लॉक रूम और लॉकर में सामान रखने का खर्च जल्द ही बढऩे वाला है। इन सेवाओं के लिए रेल यात्रियों को आने वाले समय में ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। रेलवे बोर्ड ने अब रेलवे मंडल के प्रबंधकों (डीआरएम) को रेलवे स्टेशनों पर इन सेवाओं के लिए शुल्क बढ़ाने का अधिकार सौंप दिया है। जल्द ही डीआरएम इन सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए बिडिंग करेगा। इसमें वह सामान की इन्वेंट्री को कंप्यूटराइज करने के अलावा सालाना शुल्क भी बढ़ाया करेंगे।

अभी 24 घंटे के लिए लॉकर का खर्च 20 रुपये

फिलहाल रेलवे 24 घंटे के लिए लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए 20 रुपये का शुल्क वसूलता है। इसके बाद हर अतिरिक्त 24 घंटे पर शुल्क 30 रुपये बढ़ जाता है। इससे पहले यह शुल्क केवल 15 रुपये था। इसीतरह 24 घंटे के लिए क्लॉक रूम के इस्तेमाल का किराया 15 रुपये है। वर्ष 2000 में यह किराया सात रुपये था। हरेक 24 घंटे पर किराया 20 रुपये बढ़ जाता है जोकि पहले केवल 10 रुपये ही था।

Leave a Reply