इस बार बजट में रेल मंत्रालय के लिए बजटीय सहायता बढ़ाए जाने की उम्मीद कम है। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री ने रेलवे की बजट सहायता में 8-10 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश को ठुकरा दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल रेलवे की बजटीय सहायता में मामूली बढ़त की उम्मीद है।
बता दें कि 2017-18 में रेलवे को करीब 55000 करोड़ रुपये मिले थे। रेल मंत्रालय ने 8-10 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन वित्त मंत्रालय ने ज्यादा रकम देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस बजट में रोड, कृषि, सोशल सर्विस सेक्टर पर ज्यादा फोकस होगा। वित्त मंत्रालय ने रेलवे के अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने को कहा है। उधर रेल मंत्री ने भी अपने बयान में कहा है कि ज्यादा बजट सहायता की जरूरत नहीं है।