तीन बैगों में भरकर आराम से ले गए 1 करोड़ के मोबाइल
कोतवाली और गोलबाजार थाने के बीच स्थित मोबाइल दुकान में करीब एक करोड़ के मोबाइल फोन्स चोरी करने वाले युवकों का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है। आरोपी कॉलेज बैग में मोबाइल भरकर ले गए। दोनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच की लग रही है।आरोपी अपने साथ तीन बैग लेकर आए थे। बहुत आराम से दोनों बीच शहर से होकर रेलवे स्टेशन गए। वहां कोलकाता रूट की ट्रेन में बैठकर भाग निकले।सीसीटीवी में मिले फुटेज के अनुसार दो युवक सोमवार की रात 4:48 बजे दुकान के अंदर घुसे और चोरी करके 5:20 को बाहर निकल गए।दोनों चोर छोटे–छोटे बैग में मोबाइल भरकर आराम से गोलबाजार थाने के सामने से गुजर गए। थाने के बाद युवकों ने जयस्तंभ चौक भी क्रॉस किया।आधा दर्जन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उनके चेहरे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोलने आए मालिक महावीर कोचर को दुकान का ताला टूटा हुआ मिला।दुकान खोलने पर वहां मोबाइल के खाली डिब्बे बिखरे हुए मिले। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।खाली डिब्बों के आधार पर कोचर ने चोरी हुए मोबाइल की सूची पुलिस को सौंपी है।सूची के अनुसार चोर अपने साथ एप्पल के 27, एचटीसी के 68 और सैमसंग के 156 स्मार्ट फोन अपने साथ ले गए।चोरी हुए मोबाइलों में सबसे महंगे हैंडसेट्स 85 हजार और कम वालों में 18 हजार रुपए वाले शामिल हैं।पुलिस को सभी हैंडसेट्स के आईएमआई नंबर भी दिए गए हैं। इन नंबरों के आधार पर चोरों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
दुकानदार ने बताया कि जो युवक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं वे दोपहर में दुकान में मोबाइल खरीदने आए थे।दोनों युवकों ने आधे घंटे तक मोबाइल देखा और कुछ मोबाइल को पसंद भी किया। लेकिन मोबाइल महंगा बताकर वापस रख दिया।दुकानदार को भरोसा दिलाया कि वे बाकी पैसे लेकर आएंगे और फिर मोबाइल खरीदेंगे।पुलिस को संदेह है कि इसी दौरान दुकान की रेकी की गई और अंदाजा लगाया गया कि दुकान में कितने मोबाइल हैंडसेट्स हैं।रेकी के दौरान ही चोरों ने ये भी देख लिया कि सीसीटीवी का रिकॉर्डर कहां लगा है। इसलिए चोरी के बाद अपने साथ कैमरा और डीवीआर भी ले गए।