15 दिन में साढ़े पांच लाख से अधिक रिजर्वेशन कैंसल

0
236

कोहरे के कारण कई ट्रेने लेट और रद्द हुई

इस साल कोहरे की मार समय से पहले ही पड़ रही है। कोहरे के चलते ज्यादातर ट्रेनें घंटों देरी से आ रही हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों का ज्यादा बुरा हाल है।ज्यादातर गाड़ियां चार से 19 घंटे की देरी से चल रही है। कोहरे के कारण लगभग पिछले 15 दिनों से उत्तर भारत सहित अनेक भागों में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बड़ी संख्या में यात्रियों ने आरक्षण रद्द कराए हैं। स्टेशनों के वेटिंग रूम में यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।

30 सितंबर से शुरू हुए कोहरे के कारण ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ा गई है। ज्यादातर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण अभी तक ग्वालियर आगरा पैसेंजर को 8 दिसंबर तक रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो ट्रेन की लोकेशन देखकर ही स्टेशन पर पहुंचने में समझदारी होगी। कोहरे से निपटने के लिए रेल प्रशासन ने नवंबर के पहले पखवाड़े में ही इंतजाम पूरे करने की बात कही थी। इसके बाद भी कई स्थानों पर पटाखे छोड़ने के लिए भी कर्मचारी नहीं हैं। ऐसे में ट्रेनें सिग्नल क्लीयर नहीं होने पर खड़ी हो जाती हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में भी कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी रहेगा। केवल आगरा कैंट की आरक्षण खिड़की के रिकार्ड के मुताबिक, 20 नवंबर से 30 नवंबर तक 5,68,841 लोगों ने आरक्षण रद्द कराए हैं। इसके बाद भी बड़ी संख्या में आरक्षण रद्द कराने का सिलसिला जारी है। इसमें कुछ आरक्षण नोट बंदी के कारण भी रद्द कराए गए हैं। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हैं। आरक्षण रद्द कराने के बाद यात्री दूसरी ट्रेन के लिए आरक्षण करा लेते हैं।

रेल प्रशासन ने ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी है। इसके मुताबिक, यात्री अपने साथ पर्याप्त मात्रा में खानपान का सामान, शिशु आहार साथ लेकर चलें। स्टेशन पर पहुंचने से पहले वेबसाइट पर ट्रेन की स्थिति को देख लें। 139 नंबर पर जानकारी कर सकते हैं।

Leave a Reply