रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर सई नदी पुल से रेलगाड़ी गिराने का प्रयास
जलालपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद वाराणसी रेल प्रखंड पर जलालगंज रेलवे स्टेशन के पास फिर एक बड़ी रेल दुर्घटना की कोशिश का मामला सामने आया है। जलालगंज रेलवे स्टेशन से एक किमी पश्चिम सई नदी पूल संख्या 66 के ऊपर डाउन लाइन पर 6 फरवरी की देर शाम अज्ञात लोगों ने पत्थर के बड़े–बड़े बोल्डर रख दिए। बदमाशों ने रेलगाड़ी को गिराने की नियत से पत्थर रखे थे लेकिन गनीमत रही कि मालगाड़ी से टकराकर पत्थर रेलवे ट्रैक से दूर छिटक गए।
रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट आर सी गुप्ता ने बताया कि 6 फरवरी की शाम 7 बजकर 5 मिनट पर घटना स्थल से गुजरते हुए मालगाड़ी स्टेशन पर पहुंची तो चालक ने बताया कि ट्रेक पर बोल्डर रखा हुआ है जो हमारी ट्रेन से टकराया है। इस खबर से रेल कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने घटना की जानकारी पीडब्लूआई जलालगंज समेत उच्च अधिकारियों को दी। सुचना मिलते ही पी डब्लू आई विद्यार्थी अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। ट्रैक के बीच व आस–पास बिखरे पत्थर के बोल्डरों को रेल ट्रैक से दूर हटवाया तब रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।
पी डब्लू आई ने बताया कि मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां करीब 20 किलो के 5 से 6 बोल्डर ट्रेक पर बिखरे पड़े थे जिसे कर्मचारियों के सहयोग से हटाया गया।