टीटीई ने दांत से काटी सीटीआई की नाक

0
175

कटनी मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर स्थित सीटीआई आफिस में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब मजिस्ट्रेट स्क्वाड के सीटीआई की दूसरे टीटीई ने 23 फरवरी को नाक चबा दी। घायल सीटीआई का नाम मनोज शर्मा बताया जाता है। वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी एसीटीआई नरेंद्र कुमार मीणा पहुंचा और उनके साथ गाली गलौज करने लगा। इससे पहले कि शर्मा कुछ समझ पाते मीणा ने उनकी नाक को अपने दांतों से काट दिया।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां उपस्थित अन्य टीटीई भी सकते में आ गये। हमलावार टीटी घटना के बाद मौके से भाग गया।नरेंद्र कुमार मीणा पर पहले से ही नशे की हालत मे बदतमीजी करने का आरोप हैं।मौके पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ ने लहूलुहान सीटीआई मनोज शर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेें जबलपुर रिफर कर दिया गया।घटना के बाद रेल्वे के सीनियर डीसीएम आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हमलावर टीटीई नरेद्र कुमार मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है दोनों के बीच उस वक्त से विवाद चल रहा था जब मनोज शर्मा कटनी में पदस्थ थे।

Leave a Reply