9 दिसंबर को वासिन्द में रेल रोको आंदोलन से मध्यरेल की सेवा और गड़बड़ा गई है. मुंबई में चारों ओर छाये कोहरे के कारण वाहनो की आवाजाही पर असर पड़ा है. मुंबई में पिछले दो दिनों से ठंढक बढ़ी है. तापमान काम से काम 3 डिग्री सेल्सिया गिरने से सुबह में ठढक ज्यादा हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार ओखी चक्रवात के कारण मौसम में परिवर्तन कुछ दिनों तक रहेगा. 9 दिसंबर की सुबह भी मुंबई में गुलाबी ठंढी थी. काम पर जाने वाले स्वेटर पहना कर निकल रहे थे. चाय स्टालों पर पियक्कड़ों की भीड़ जाया देखने को मिली. गाडिय़ा देरी से चलने से वासिन्द रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रेल रोको आंदोलन किया. लगभग़ साढ़े आठ बजे रेल सेवा नियमित शुरू हुई.