ट्रेन में सोकर यात्रा करनेवालों के लिए खुशखबरी

0
161

रेलवे ने किया जगाने का यह इंतजाम

अगर आप रात में ट्रेन से सफर के दौरान अपने गंतव्य स्टेशन पर उठने के लिए मोबाइल में अलार्म लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि रेलवे ने ऐसी व्यवस्था शुरू कर दी है कि यात्री को गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से आधा घंटे पहले फोन कर बता दिया जाएगा। यही नहीं, यात्री को जगाने के लिए रेलवे अलार्म की सुविधा भी देगा। दरअसल देर रात या तड़के आने वाले स्टेशनों पर नींद न खुलने से कई बार यात्री दूसरे स्टेशन पहुंच जाते हैं। रेलवे ने इसका हल ढूंढ़ लिया। पूछताछ सेवा पर आइवीआर से इस सुविधा को जोड़ते हुए अलार्म सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा के जरिए यात्री अब रात के समय अपने निर्धारित स्टेशन पर ही जाग जाएंगे। रात के समय यात्री ट्रेन में सोते हैं, और इसी बीच उनका निर्धारित स्टेशन कई बार छूट जाता है। अब स्टेशन आने से आधे घंटे पहले ही रेलवे ट्रेन में सो रहे यात्रियों को जगाएगा। इसके लिए रेलवे ने डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सेवा शुरू की है। इसके लिए यात्रियों को यात्रा शुरू होने से पहले 139 पर अपना पीएनआर नंबर व यात्रा का अंतिम स्टेशन मेसेज करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर अलार्म सेवा शुरू हो जाएगी।

अलर्ट की भी सुविधा : यात्री 139 नंबर पर कस्टमर केयर के प्रतिनिधि से बात कर भी अलर्ट की सुविधा भी ले सकते हैं। इसके लिए उसे प्रतिनिधि को पीएनआर और मोबाइल नंबर बताने होंगे। दोनों नंबर कंफर्म करने पर यह सुविधा मिल जायेगी। इसी तरह एसएमएस से भी अलर्ट की सुविधा ली जा सकती है।

ऐसे अलर्ट होगी सेवा : यात्री को 139 पर अलर्ट के बाद पीएनआर नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा। यात्री को कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। यात्री को डेस्टिनेशन स्टेशन की तरह अलार्म सेट करने की सुविधा भी 139 नंबर पर मिलेगी। डेस्टिनेशन अलर्ट की तरह ही इसका भी प्रोसेस रहेगा। यात्री ट्रेन में सफर के दौरान बीच के किसी स्टेशन पर उठना चाहता है तो उस स्टेशन का एसटीडी कोड डायल करना होगा। यह सुविधा ऑप्शन 7 सेलेक्ट करने के बाद 1 डायल करने पर मिलेगी।

ऐसे उठाएं लाभ : यात्री को आइआरसीटीसी के 139 नंबर पर मोबाइल से कॉल या एसएमएस करना होगा। फोन उठने पर पहले भाषा का चयन उसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर दबाना होगा फिर 2 नंबर। यात्री से उसके 10 अंकों का पीएनआर पूछा जाएगा। पीएनआर डायल करने के बाद उसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा। सिस्टम पीएनआर नंबर का सत्यापन कर गंतव्य स्टेशन के लिए अलर्ट फीड कर देगा। यात्री को कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। गंतव्य आने से पहले मोबाइल पर कॉल आयेगी। जब तक आप कॉल को अटेंड नहीं करेंगे, सिस्टम कॉल करता रहेगा।
उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद के जनसंपर्क अधिकारी, एसके गुप्ता ने कहा कि रेलवे यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए अग्रसर है। यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सेवा शुरू की गई। इस सेवा के जरिए यात्री अपने निर्धारित स्टेशन से पहले जग जाएंगे।

Leave a Reply